बाढ़। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया, बाढ़ के बच्चों को बुधवार को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। इस दौरान सहायक शिक्षक उमेश कुमार ने उपस्थित सभी छात्रों को बताया कि हमारे शरीर में कई प्रकार के हानिकारक जीव अस्तित्व में आ जाते हैं, जिससे शरीर को नुकसान होता है। पेट में मौजूद कृमि के कारण कई प्रकार के अस्वाभाविक प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है और लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में कृमि नाशक दवाओं के सेवन पेट के अंदर मौजूद सभी कीड़े (कृमि) मर जाते हैं और शरीर का नुकसान होने से बचा लेते हैं और कुपोषण भी दूर होता है। विद्यालय के प्रभारी सहदेव साव ने बच्चों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता, साफ-सफाई, खानपान में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। इस अवसर पर सहायक शिक्षकों में संजीत प्रसाद, मनोज कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!