पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नगर परिषद बाढ़ के सभाकक्ष में सोमवार को दीनदायल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने की। इस बैठक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सभी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में योजना के तहत एसईपी-1 के 21 लोन आवेदन, एसएचजी कैश के 33 लोन आवेदन क्रेडिट लिंकेज एवं पीएमडबल्यूवीए निधि योजना के सभी लंबित लोन आवेदनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा उसके त्वरित निष्पादन हेतु अध्यक्ष के द्वारा प्रस्ताव रखा गया, जिसमें सभी बैंकर्स द्वारा सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि सितंबर माह में सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन कर दिया जाएगा। बैठक में नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, एएलओ की सचिव, अध्यक्ष एवं सीआरपी उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!