बाढ़। बाढ़ के जगन्नाथन उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाढ़ के द्वारा पथ संचलन तथा नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जगन्नाथन हाई स्कूल के उच्च विद्यालय में एकत्रित स्वयंसेवकों के बीच जिला सह संचालक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजेश कुमार का बौद्धिक भाषण हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा ध्वज प्रणाम करने के बाद पथ संचलन का कार्य शुरू किया गया। पथ संचलन का कार्य विद्यालय के प्रांगण से शुरू होकर एनएच 31 होते हुए स्टेशन रोड स्थित शिशु मंदिर विद्यालय के पास जाकर समाप्त हुआ। पथ संचलन कार्यक्रम में प्रांत व्यवस्था प्रमुख रमेश कुमार भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मुकेश सिंह, राकेश रंजन, अनिल कुमार प्रियदर्शी, संजीत कुमार, बलजीत कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, विनय कुशवाहा सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!