बाढ़, अथमलगोला। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आयुष्मान भारत के तहत अथमलगोला के गंज पर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी बनाया गया है, जहां वर्तमान में स्थानीय तौर पर मरीजों को सबसे ज्यादा सेवा प्रदान की जा रही है। यहाँ सभी प्रकार की बुनियादी दवाइयाँ मुफ्त में दी जा रही है। आपको बता दे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूरे बिहार में 2022 में कुल 263 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। मार्च में ही 15वें वित्त आयोग ने इसकी स्वीकृति बिहार सरकार को दे दी थी। डॉ० शिव शुभ्रा ने बताया कि इस सेंटर पर स्थानीय लोगों की तत्काल चिकित्सा की जाती है। जरूरत पड़ने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा जाता है। हर दिन लगभग 15 से 50 मरीजों को ओपीडी में चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयाँ दी जाती है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!