बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सलेमपुर दाहौर रेलवे क्रॉसिंग के निकट युवक का शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए थोड़ी ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मृतक की पहचान अकबरपुर निवासी सुदीन कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया और जांच में जुट गई। परिजनों के अनुसार कुछ महीने पहले मृतक सुदीन के भाई राजू की भी हत्या कर दी गई थी। शव को देखने पर प्रथम दृष्ट्या अपराधी युवक की हत्या कहीं और करके शव को ठिकाने लगाने के लिए तथा पहचान छिपाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घटना के बाद परिजनों में काफी रोष व्याप्त है। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने अकबर पुर के पास एन एच 31 को काफी समय तक जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को हटाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमण्डल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं वहीं ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है।

By LNB-9

error: Content is protected !!