पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेल पुलिस दीपावली और छठ पूजा को लेकर अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर अभियान चला रही है। पटना जिला रेल के रेल पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने कमर करते हुए शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। अभियान के पहले दिन ही बाढ़ पुलिस को सफलता हाथ लगी। रविवार की सुबह 9:00 के आसपास बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर शराब माफिया शराब उतारने में कामयाब तो हो गया, लेकिन रेल थाना अध्यक्ष सूदन रजक और दरोगा विजय कुमार सिंह को सिविल ड्रेस में देखते ही शराब माफिया शराब की खेप छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा तो किया लेकिन शराब माफिया भागने में सफल रहे। लेकिन तस्करी वाले थैली की जब जांच की गई तो उसमें 75 पीस टेट्रा पैक शराब और 25 पीस बियर रेल पुलिस ने बरामद करते हुए अज्ञात शराब माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की लगातार शक्ति से शराब माफिया मे दहशत का आलम है।

By LNB-9

error: Content is protected !!