पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पिछले दो दिनों से लगातार बंद घर में लाखों रुपए के जेवरात एवं कैश की चोरी करने वाले गिरोह का बाढ़ पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा कुल 6 अपराधकर्मियों को अवैध देसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की गई आभूषण, पैसा एवं अन्य कीमती सामानों की भी बरामदगी की गई है। जबकि उसके पास से दो अवैध देसी कट्टा, 5 कारतूस, ताला काटने वाला औजार, कटर मशीन, हथौड़ी, 21 ग्राम सोना, लगभग 51 ग्राम चांदी, कीमती साड़ी, सूट और चादर से भरा हुआ एक टीन का बक्सा भी बरामद किया गया है। बाढ़ एएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बाढ़ में लगातार चोरी की घटना हो रही थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद वैज्ञानिक एवं मानवीय स्त्रोतों के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके तहत बिचली मलाही से उपेंद्र कुमार, साईचक मलाई से पंकज कुमार, मलाही काली स्थान से अमन कुमार और सब्बी कुमार तथा मलाही के ही रहने वाले सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी बाढ़ थाना क्षेत्र, जिला- पटना के निवासी हैं। इस मामले में एक स्वर्णकार की भी गिरफ्तारी हुई है, जो चोरी के ज्वेलरी को खरीदता था। हालांकि सोनार ने ज्वैलरी को गला दिया था। उन्होंने इन सभी अपराधकर्मियों के खिलाफ माननीय न्यायालय ने आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा और जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल इन सभी के खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!