बाढ़। शहर में दो-तीन दिनों से हो रहे लगातार हथिया नक्षत्र का बारिश ने पूरे नगर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। इसे नगर परिषद की सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था की पोल खुलती है। शुक्रवार को शहर की हालत बद से बदतर देखने को मिली। स्टेशन बाजार, एलआईसी रोड, पावर हाउस, सकसोहरा रोड, काजीचक, आदि जगहों में भारी जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। हालात यह थी कि कई दुकानों में बारिश का पानी घुस चुका था जिसे दुकानदार पाइप और मोटर लगाकर बाहर निकाल रहा था। कुछ लोग बाल्टी से पानी को बाहर उपछने का कार्य करते देखे गए। नगर परिषद इस गंभीर समस्या से बाढ़ को निजात दिलाने में असमर्थ है। बाढ़ में जलजमाव की स्थिति की कहानी पुरानी है। हालांकि इसके लिए कई कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि अगले साल जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल पाए।

By LNB-9

error: Content is protected !!