पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार को बताया अभिमन्यु। जिस तरह महाभारत में अभिमन्यु ने चक्रव्यू तोड़ा था उसी तरह बीजेपी के तमाम खड्यंत्र को और तमाम साजिसे रची गई ताकि बिहार में जातीय जनगणना रूकवाई जा सके इन तमाम चक्रव्यूह को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और जातीय जनगणना की रिपोर्ट पेश किया ऐतिहासिक निर्णय पूरा करके दिखाया।
ललन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहां कहा कि वह कहां चाय बेचते थे। 2014 में बोले थे कि हम चाय बेचते थे तो कहां चाय बेचते थे बताएं। बता दे कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एक कार्यकर्म के दौरान बीजेपी और मोदी पर जमकर बरसे। ललन सिंह ने अपनी भाषण में कहा कि खड्यंत्र और साजिश साजिश रची गई बीजेपी के द्वारा लेकिन तमाम खड्यंत्र और साजिशो के बावजूद भी नीतीश कुमार ने अभिमन्यु की तरह सारे खड्यंत्र को और सारे चक्रव्यूह को तोड़कर बिहार में जातीय आधारित गणना कराकर रिपोर्ट पेश किया। वही लालन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में बोले थे कि वह किसी स्टेशन पर चाय बेचते थे लेकिन किस स्टेशन पर वह चाय बेचते थे आज तक उन्होंने नहीं बताया तो आज हम मोदी से मांग करते है कि आपने जो 2014 में कहा कि हम चाय बेचते थे तो आप बताएं कि किस स्टेशन पर चाय बेचते थे। इसका खुलासा कर दीजिए तो देश कि जनता जान जाएगी। कभी चाय बेचने वाले बन जाते हैं कभी अति पिछड़ा बन जाते हैं। यह पार्टी ही वही है, कनफुसका पार्टी है।