बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना की पुलिस ने लूटपाट करने के उद्देश्य से आए अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली थी कि छतीयाना बराह रोड में ठेकही मोड़ के पास तीन चार के संख्या में अपराधी रोड पर पत्थर रखकर आवागमन को बाधित कर दिए एवं उस रोड से आने – जाने वाले यात्रियों को लूटने के उद्देश्य से सड़क के किनारे खड़े हैं। पुलिस ने इस तरह की सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छतीयाना बराह रोड पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी को देखते ही चारो अपराधी टाल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, जिनमें से एक अपराधी को पुलिस ने धर-दबोचा, जबकि शेष तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक .315 बोर का एक लोडेड देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधी का नाम हरेराम पासवान उर्फ सियाराम पासवान है, जो बसावानपर, थाना-रहुई, जिला नालंदा का निवासी बताया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!