पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ नगर परिषद और प्रखंड कार्यालय के द्वारा शहर में जगह जगह लगे विभिन्न पार्टियों के होर्डिंग और बैनर पोस्टर को हटाया गया। एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि पूरे अनुमंडल में 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक पार्टी को भी अपने-अपने बैनर को हटाने को कहा गया है। 24 घंटे बाद यदि पोस्टर मिलता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।