पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। घने कोहरे एवं पछुआ पवन के कारण ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रतिदिन काम करने वाले लोग कार्य स्थल पर ही अपनी जुगाड से ठंड से बचते नजर आ रहे हैं। बीती रात ठंड से बचने के लिए कुछ लोग एनएच के किनारे अपनी जुगाड से आग जलाकर अपने शरीर को ठंड से बचाते नजर आए। लोगों में नगर परिषद के द्वारा लकड़ी की व्यवस्था नहीं देने से नाराजगी है।

बाढ़ के पप्पू सिंह नामक नागरिक ने बताया कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था कड़ाके की ठंड में नही की गई है। वे स्वयं जुगाड़ करके ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं। लोगों ने बाढ़ के स्टेशन रोड, हॉस्पिटल चौक के साथ-साथ कचहरी में लकड़ी गिराने की मांग की है। हालांकि दो दिन पहले नगर परिषद के द्वारा कुछ जगहों पर ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!