बाढ़। बाढ़ के राणा बिगहा निवासी शंभू प्रसाद सिंह की बच्ची का गलत ई-मेल आईडी बनाकर गलत-सलत मैसेज फेस्बूक पर डाल रहा है, जिससे लड़की और उसका परिवार काफी परेशान है। लड़की के पिता के द्वारा उस लड़के का पता लगाने की काफी कोशिश की गयी है, लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। थक-हारकर लड़की के पिता शंभू प्रसाद सिंह ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। इस बाबत उन्होने बाढ़ थाने में एक लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द उस अभियुक्त को ढूँढने तथा उसपर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन में जुट गयी है।