पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव, बिहार, पटना के द्वारा बाढ़ अंचल का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में आयुक्त महोदया के द्वारा कार्यालय के पदाधिकारियों से कर वसूली बढ़ाने तथा कर वसूली को रोकने के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा कई निर्देश दिए गए। निर्देश में कहा गया है कि बाढ़ अंचल के अंतर्गत जितने भी रजिस्टर्ड करदाता है, उन सभी को अपने प्रतिष्ठान के आगे बोर्ड लगाना तथा बोर्ड पर जीएसटी इन बड़े अक्षरों में लिखना अनिवार्य है और वैसे करदाता जो अपने कर के दायित्व का निर्वहन 100 प्रतिशत आईटीसी से करते हैं और कैश में कर का भुगतान नहीं करते हैं तो उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
जिन करदाताओं के द्वारा बिल ट्रेडिंग किया जाता है तथा वैसे ईंट भट्ठों के मालिक, जो कर का समुचित भुगतान नहीं करते हैं, उन सब पर कार्रवाई की जायेगी। हालांकि आयुक्त महोदया ने अंचल के द्वारा किए जा रहे टीमवर्क की सराहना भी की। इस भ्रमण कार्यक्रम में आयुक्त महोदया के साथ सुनीता कुमारी, राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), राज्य कर अपर आयुक्त विनोद कुमार झा, राज्य कर उपायुक्त अभिक अवतंश सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त बाढ़ अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी मुहम्मद असदुज्जमा, राज्य कर सहायक आयुक्त अजय कुमार पंडित, राज्य कर सहायक आयुक्त रवीश कुमार सिंह एवं राज्य कर सहायक आयुक्त बाढ़ मोहम्मद इरफान हैदर उपस्थित रहे।