पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक के वार्ड संख्या-8 में बुधवार की रात्रि मामूली विवाद को लेकर दो दिन पहले हुए झगड़े के बाद कुछ असामाजिक तत्व के बदमाश छोटू कुमार नामक युवक के घर पर आ धमके और घर के खिड़की पर चढ़कर घर में सोयी महिला को गोली मार दी।

गोली लगने के बाद महिला लहूलुहान हो गयी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। महिला को जबड़ा एवं गर्दन में गोली लगने के बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां महिला का इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना पाकर बाढ़ थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची।

परिजनों ने बताया कि मोहल्ला के ही कुछ असामाजिक तत्व के लोग, जिसमें सन्नी कुमार, विकास कुमार, मोनू कुमार और रौशन कुमार हैं, ने पीड़ित परिवार के लोगों से नशा सेवन के लिए कुछ पैसे की मांग की थी। पैसा देने से इनकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मोनू के परिजनों को दबाव बनाने के लिए थाने में बिठा रखा है। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!