बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रैली पंचायत के वार्ड संख्या 8 के महिला वार्ड पार्षद शोभा देवी के पति पिंटू रजक के खिलाफ पंचायत के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए उसके मनमानी के खिलाफ बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड संख्या आठ में करीब 20 दिनों से नल-जल योजना का सभी सिस्टम सही होने के बावजूद भी वार्ड सदस्य के प्रति पिंटू रजक के मनमानी के चलते इलाके के लोगों को जलापूर्ति मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जबकि पूरा सिस्टम सही है। इलाके के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं वार्ड पार्षद के पति से जब नल-जल योजना चालू करने को कहा जाता है, तो वह ग्रामीणों पर भड़क उठते हैं, जिसके चलते ग्रामीनों ने अब अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है।