बाढ़। विकास कार्यों से आजतक अथमलगोला प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के जमालपुर गाँव का वार्ड संख्या 10 मरहूम है। स्थानीय नागरिक बताते हैं कि यहाँ कई वर्षों से कोई सुधबुध लेने नहीं पहुंचा। इस वार्ड में न तो गली का निर्माण है न ही पेय जल की उचित व्यवस्था है। बिजली तो है पर बिजली का तार जमीन पर लटक रहे हैं। लोग बारिश होने पर कीचड़ में आते जाते हैं और फिसलकर हादसे का शिकार भी होते हैं। आखिर विकास मद में खर्च की जाने वाली राशि का क्या होता है यह एक बड़ा सवाल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!