पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में पंचायत समिति के 12 सदस्यों ने एकजुट होकर पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड प्रमुख की मनमानी को लेकर हंगामा करने लगे। पंचायत समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख और पंचायती राज पदाधिकारी आपस में मिलकर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा विकास योजनाओं की राशि का बंटाधार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महिला पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने जैसे ही सवाल-जवाब किया, बीपीआरओ भड़क गए और कार्यालय में ही तू तू मैं मैं शुरू हो गई। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल तथा धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।
अंत में पदाधिकारी बाहर निकल गए। महिला सदस्यों ने पदाधिकारी पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया। उसके बाद इसकी लिखित जानकारी पंडारक थाने में दी गई, लेकिन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकारी सेवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विभागीय आदेश लेने की जरूरत होती है। हालांकि उन्होंने लिखित शिकायत के आवेदन को रखा है। बाद में पंचायत समिति के सभी लोग अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीओ कुंदन कुमार ने सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण वातावरण में आमने-सामने बैठकर एक दूसरे से वार्ता करने की बात कही। उप प्रमुख गुड्डू कुमार ने बताया कि एसडीओ के पहल पर हमलोग गुरुवार को वार्ता करने के लिए तैयार हो गए हैं। यदि आगे वार्ता सफल नहीं हुई तो, हमलोग अर्द्धनग्न धरना प्रदर्शन करेंगे। हालांकि जब इस मामले में बीपीआरओ मुकेश कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सबकुछ सरकारी नियम के आलोक में किया जाता है। ये लोग बेवजह आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।