बाढ़। बाढ़ के प्रसिद्ध जगन्नाथन उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रधान लिपिक गुरुदेव प्रसाद का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, जगन्नाथन हाइ स्कूल के पूर्व सहायक शिक्षक चंद्रिका प्रसाद शर्मा, सहायक शिक्षक अनुराग कुमार, ढीवर के सहायक शिक्षक अमित कुमार,नरेंद्र प्रसाद सिंह,शिक्षक अवनीश कुमार, अशोक कुमार शर्मा,अर्जुन प्रसाद शोभा कुमारी, पूजा कुमारी शिव कुमार, मनोज कुमार, अतिथि शिक्षक आनंद कुमार ,गोपाल शरण , राजेश कुमार, पूर्व सहायक शिक्षक चंद्रिका प्रसाद साहू , सहित कई गणमान्य लोग एवम सहायक शिक्षक उपस्थित थे। विदाई सह सम्मान समारोह में बच्चियों के द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा गुरुदेव प्रसाद को माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। उपस्थित सभी जगन्नाथन हाई स्कूल के सहायक शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से गुरुदेव प्रसाद जी को चादरपोशी कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर शिक्षक अनुराग कुमार सिंह द्वारा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में किया गया। गुरुदेव प्रसाद के 35 वर्षीय सेवाकाल में किसी छात्र एवं अभिभावकों को किसी प्रकार की दिक्कत नही हुई। उनका सभी के साथ मधुर संबंध रहा। वे अपने कर्त्तव्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे। सभी वक्ताओं ने गुरुदेव प्रसाद के द्वारा विद्यालय में प्रधान लिपिक के रूप में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।