पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के सकसोहरा में महंत रामनारायण पूरी माध्यमिक उच्च विद्यालय की अतिक्रमित भूमि को प्रशासन के द्वारा खाली करने का निर्देश दिया गया है। बेलछी अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त सरताज आलम सह पुलिस बल ने अपनी टीम के साथ चिन्हित स्थल पर जाकर हैंड लाउडस्पीकर से ऐलान किया कि जिसने भी अवैध रूप से महंत रामनारायणपूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण किये हुए हैं उन्हें 17.08.2023 से 19.08.2023 तक खाली करने को कहा गया। नहीं खाली करने पर प्रशासन के द्वारा जबरन उसे खाली करा दिया जायेगा। बता दें कि काफी समय से महंत रामनारायणपूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर अपने दुकानों का निर्माण कर लिए थे। विद्यालय प्रशासन के द्वारा कई बार बोला गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ था। परंतु अब जिला प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमित भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराने की ठान ली है।

By LNB-9

error: Content is protected !!