बाढ़ के पंडारक प्रखंड के विद्यालयों में एमडीएम योजना के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। हालात यह है कि बच्चों के मध्यान भोजन योजना के तहत अनाज उपलब्ध कराने का जिम्मा प्रखंड के करीब आधा दर्जन शिक्षक अपने परिजन के नाम पर भेंडर कोड ले लिया है और अपने विद्यालय में समय देने के जगह वह दिन भर घूम घूम कर अनाज, तेल, मसाला और जलावन उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। साथ ही कई विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति भी मनमाने तरीके से भरी जा रही है। शिक्षक के द्वारा उपस्थिति से कई गुना ज्यादा बच्चे एमडीएम में दिखाए जा रहे है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो प्रति महीना कई लाख रुपए का खेल बेल हो रहा है। जिसकी आज तक जांच नहीं कराई जा रही है और विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले पर शिक्षा पदाधिकारी चुप्पी साध दे रहे हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!