पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एसडीओ डॉ0 कुंदन कुमार गुरुवार के दिन विद्यालय की जांच करने मध्य विद्यालय धनावाँ पहुंचे, जहां के प्रधानाध्यापक के द्वारा एमडीएम के लिए घटिया चावल दिखाया गया, जिसको लेकर एसडीओ भड़क गए। शुक्रवार के दिन बाढ़ के प्रभारी अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार से पूछताछ करने के बाद एजीएम ब्रजकिशोर प्रसाद को स्पष्टीकरण भेजते हुए यथा से जवाब देने का पत्र जारी कर दिया है।
बताते चलें कि विद्यालय ही नहीं आम उपभोक्ताओं को भी घटिया किस्म का चावल मुहैया कराया जा रहा है, जिसको लेकर हाल के दिनों में चकजलाल पंचायत के लाभुकों ने हंगामा करते हुए विरोध जाहिर किया था। जानकारों की माने तो धान के बदले चावल मिल से ऐसे ही घटिया किस्म का चावल मुहैया कराया जा रहा है और एचएफसी से ट्रक के माध्यम से अनाज गोदाम को मुहैया कराने के दौरान कई पैकेट चावल की चोरी रास्ते में कर ली जाती है और चावल का वजन पूरा करने के लिए चावल को पानी से भिगो दिया जाता है, जिसके चलते चावल 2 से 4 दिनों में सड़ने लगता है और लोगों की शिकायत आनी शुरू हो जाती है। एसडीओ ने इस रैकेट को भी पकड़ लेने की बात कही है।