बाढ़। पंडारक प्रखंड के ग्वासा शेखपुरा गांव में एक बच्चा विद्युत आघात से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय दीपक कुमार मंदबुद्धि लड़का है जो भैंस चराने के लिए गया हुआ था और बिजली के पोल पर चढ़कर भैंस देख रहा था। इसी क्रम में उसका शरीर बिजली के तार के संपर्क में आ गया और विद्युत आघात से पोल पर से नीचे गिर गया। उसके बाद गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से परिजन काफी दुःखी है। फिलवक्त उसका इलाज चल रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!