पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को पंडारक प्रखंड के परसामा पंचायत के मंगदचक गांव के रहने वाले 45 वर्षीय धर्मवीर चौहान को उनके बथान में बिजली के तार सटने से करंट लग गया। उनके परिजनों ने आनन फानन में बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजन धर्मवीर यादव ने बताया कि बथान में पशु के आहार के लिए जिनोरा रखा हुआ था। वहीं पर बिजली का तार टूटकर लटका हुआ था। पशु चारा की तैयारी के लिए जैसे ही वह जिनोरा के बोझे को हाथ लगाया, बिजली का तार सहित हाथ में आ गया, जिसके कारण उसे बिजली का करंट लग गया और वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत परिवार के लोग मिलकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। हालांकि अब व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फिलवक्त उनका इलाज जारी है।