बाढ़। एनटीपीसी लगातार विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। फिलवक्त एनटीपीसी के द्वारा 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और दूसरी यूनिट भी बनकर तैयार है, जिसका कमर्शियल उत्पादन शुरू हो जाने के बाद एनटीपीसी के उत्पादन क्षमता में 400 मेगावाट बिजली की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उक्त बातों की जानकारी एनटीपीसी परियोजना प्रमुख असित दत्ता ने दी। वहीं पीआरओ विश्वनाथ चंदन ने बताया कि एनटीपीसी जल्द ही उत्पादन का उद्घाटन करेगा।