पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। विद्युत चोरी जांच टीम पर चिकित्सक और उसके समर्थक के द्वारा मारपीट और गाली गलौज को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, वहीं चिकित्सक की पत्नी के द्वारा छेड़खानी के आरोप को लेकर पुलिस ने अलग से मामला दर्ज कर लिया है।
पहली प्राथमिकी विद्युत विभाग के एसडीओ अभिषेक राज के लिखित आवेदन के आलोक में दर्ज की गई है, जिसमें डॉ अजय कुमार और उनके समर्थक राकेश कुमार को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें विद्युत जांच टीम के साथ गाली गलौज, बदसलूकी और जातिसूचक शब्दो के प्रयोग के साथ साथ मारपीट एवं उपकरण तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि डॉ० अजय कुमार की पत्नी दीपा कुमारी के लिखित शिकायत पर भी विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
दर्ज प्राथमिकी में डॉ० अजय कुमार की पत्नी ने टीम के ऊपर छेड़खानी करने का आरोप लगाया, जिसके बाद मारपीट होने की घटना बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही घटना के दिन कई घंटे तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराए जाने की बात जारी रही लेकिन आखिरकार दोनों पक्षों ने अपने अपने पक्ष में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।