पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। विद्युत चोरी के मामले में बाढ़ थाना में 3 लोगों पर कनीय विद्युत अभियंता कृष्ण कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी करते हुए कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सुनीता देवी, कजमुनिचक (बाढ़), ममता देवी कजमुनिचक (बाढ़), तथा सरफुद्दीन पर विद्युत चोरी के मामले में पकड़ा जिसमें सुनीता देवी पर 11 हजार 548 रुपए का जुर्माना करते हुए आवासीय परिसर से पीवीसी तार को जब्त कर लिया गया है। सुनीता देवी के यहां स्मार्ट मीटर में बिजली कट होने के बाद भी चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!