बाढ़ के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार के नेतृत्व में बाढ़ के कई गांव में अवैध बिजली चोरी के खिलाफ जमकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में इब्राहिमपुर पंचायत के दाहौर गांव में चोरी से बिजली जलाने या फिर बाईपास कनेक्शन की शिकायत को लेकर 8 उपभोक्ताओं की शिकायत मिली।

वहीं दो उपभोक्ता बिजली चोरी करते अकबरपुर गांव में पाए गए, जबकि सदर बाजार इलाके के तालिवपुर मोहल्ला में एक व्यक्ति विद्युत चोरी को लेकर दोषी पाया गया। विभाग ने कुल 11 लोगों के खिलाफ करीब ₹2 लाख का जुर्माना लगाने के साथ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का काम किया है, जबकि 2 दिन पूर्व 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा बिजली चोरी को लेकर की गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!