पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के सकसोहरा बाजार स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लगातार धुआं निकलने से लोग दहशत में हैं। अभी एक महीना पहले ही ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग जाने के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद यह लगातार दूसरी घटना है कि ट्रांसफार्मर मे आग लगने से आसपास के लोगों को भय व्याप्त है। इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को भी दी है, जिसके बावजूद भी अभी तक विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने इसे ठीक करवाने का प्रयास तक नहीं किया, जिसके चलते एक तो सरकार को नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं अनहोनी की घटना से लोग भयक्रांत हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!