पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (ग्रामीण) नागमणि ने बाढ़ थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 14,728 रुपए का जुर्माना लगाते हुए बाढ़ थाना में केस दर्ज कराया है। कनीय अभियंता को लदमा गांव का एक ग्रामीण ने सूचना दी कि कृषि फीडर में लाइन नहीं आ रहा है। विद्युत विभाग की टीम जब जांच के लिए वहां पहुंची, तो पाया कि अज्ञात वाहन द्वारा इलेक्ट्रिक तार की पोल में धक्का मार दिया गया है, जिसके बाद विभाग को कुल 14, 728 रुपए का नुकसान हुआ। इस बाबत बाढ़ थाने में कनीय अभियंता (ग्रामीण) के द्वारा उक्त जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!