बाढ़। दिनांक 09.10.2024 को दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी, बाढ़, अंचल अधिकारी, बाढ़ एवं नगर परिषद बाढ़ के लोक अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता पदाधिकारी के साथ बाढ़ उमानाथ घाट स्थित विसर्जन स्थल (जेट्टी के पास) पर कृत्रिम तालाब निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं घाट पर मजबूत बैरिकेटिंग, रोशनी इत्यादि की व्यवस्था, पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था के साथ साथ पानी में बैरिकेटिंग के साथ लोहा का जाली लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी पूजा समितियों से अपील किया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर जेट्टी के पास ही सभी प्रतिमा का विसर्जन करें।

By LNB-9

error: Content is protected !!