पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।डीजल चोरी मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली की ग्राम-नरौली के सामने फोरलेन एन०एच० 30 पर माँ जगदम्बा लाई भंडार होटल पर विभिन्न वाहन से चोरी से डीजल निकलवाते है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित करवाई एवं गिरफ़्तारी हेतु थानाध्यक्ष सालिमपुर कृष्ण कुमार के नेतृत्व मे विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। त्वरित करवाई करते हुए प्रा० अभि० 1.विजय प्रकाश उर्फ़ तन्नू उम्र करीब 25 वर्ष पिता भुवनेश्वर प्रसाद ग्राम-सैदपुर टोला थाना सालिमपुर, जिला -पटना को लगभग 400 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध को स्वीकार किया है। अग्रिम करवाई की जा रही है।