बाढ़। जीआरपी की पुलिस ने शुक्रवार को विभूति ट्रेन में छापेमारी कर 27 लीटर विदेशी और 7.5 लीटर देसी शराब की बरामदगी की। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। कुल लगभग 35 लीटर शराब जब्त किया गया। जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि विभूति ट्रेन में शराब माफिया शराब लेकर बंगाल से बाढ़ ला रहें हैं। सूचना मिलने पर जीआरपी की पुलिस हरकत में आई और स्टेशन पर ट्रेन लगते ही छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर शराब कारोबारी शराब छोडकर फरार हो गए। मौके से जीआरपी की पुलिस ने कुल 35 लीटर शराब जब्त कर लिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!