पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के दयाचक मोहल्ले में एक बड़े भूमि के प्लॉट पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सनी कुमार नामक व्यक्ति जमीन को मठ-मंदिर का जमीन बताते हुए लगातार इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से करते आ रहा था। आखिरकार अंचलाधिकारी ने मामले की जांच कराने के बाद मठ मंदिर बताने वाले जमीन को स्वर्गीय सरयू प्रसाद के द्वारा सेवायात शीला देवी का बताया। अपने रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा कि शीला देवी अपनी जमीन को पशुपालन के लिए लीज पर दे सकती हैं। लिहाजा विरोध करने वाले सनी कुमार नाजायज रूप से पीड़ित महिला को परेशान करने का काम कर रहा है। अंचलाधिकारी बाढ़ के आदेश के बाद विवाद पर विराम लग गया है। इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव कम होने की भी संभावना है।