पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ न्यायालय के अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के कार्यालय में विवाहिता शालू कुमारी ने अपने पति विजय कुमार और ससुराल वालों के ऊपर शिकायत पत्र न्यायालय में दायर किया है। न्यायालय का शिकायत पत्र बाढ़ पुलिस को जांच के लिए पहुंच चुकी है। दर्ज शिकायत में विवाहिता ने बताया है कि 26 मई 2021 को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देने के साथ विजय के साथ हुई, लेकिन ससुराल वाले शादी के वक्त से ही उसके साथ मानसिक तनाव, प्रताड़ना और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शालू ने बताया कि उसका पति विजय कुमार एनटीपीसी में काम करता है और बनारसी घाट मोहल्ले में रहता है, जहां उसके साथ लगातार जोर सितम होता है, जिससे ऊबकर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।