बाढ़। श्री भुवनेश्वरी राजा महाविद्यालय, बाढ़ के कार्यालय सहायक सारथी कुमारी ने कुछ लोगों पर कॉलेज परिसर में मारपीट करने तथा उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सारथी कुमारी का कहना है कि उसके पति को, जो कि व्याख्याता पद पर कार्यरत है, 27 अप्रैल को शाम को 3:00 से 4:00 के बीच मारपीट करने तथा गांव से भगाने की कुछ लोगों के द्वारा धमकी दी गई है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि कॉलेज के सचिव का लठैत सीताराम, ध्रुव कुमार और कॉलेज नर्सर सुनील कुमार के इशारे पर यह सब किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन सब के कहने पर उसके वेतन को शून्य कर दिया गया और पति के वेतन को ₹1850 से घटाकर ₹650 कर दिया गया है। सारथी कुमारी ने इस बाबत थाने में आवेदन लिखकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
हालांकि इस मामले में वास्तविकता क्या है; यह पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!