पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के कोंदी स्टैंड के पास स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में रात्रि में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। जिसमें चोरों ने 5 लाख का रेडीमेड कपड़ा उठाकर ले गए। इस बाबत बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ लिखित आवेदन दिया गया है। उसमें बताया गया है कि रात्रि में 8 बजे दुकान और गोदाम दोनों में ताला लगाकर दुकान मालिक अपना घर बिल्लौर चले गए। जब 13 मई की सुबह दिन सोमवार को दुकान मालिक इंद्रजीत कुमार सिंह सूचना पाकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कपङे की दुकान एवं गोदाम जिसमे कपड़ा रखा हुआ था दोनों के शटर का ताला तोड़कर पूरा समान चोरी कर ले गए। चोरों किन लोगों ने की अभी तक स्पष्ट जानकारी नही मिली है। आसपास के कुछ असामजिक तत्वों पर संदेह व्यक्त किया गया है। पुलिस इस मामले को दर्ज़ कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है।