पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना में मंगलवार की संध्या एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं थाना आने जाने वाले लोगों एवं पुलिस बल को जमकर गाली-गलौज करते नजर आया। पुलिस ने थक-हार कर जब उसे हाजत में बंद कर दिया, तो शराबी पुलिस को गाली देते हुए हाजत का किवाड़ उखाड़ने लगा और घंटो चिल्ला-चिल्ला कर हंगामा मचाता रहा। घंटों बाद कड़ाके की ठंड मे हल्ला मचाए जाने के बाद आखिरकार शराबी शांत पड़ गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल पर बाजार में हंगामा मचाए जाने की शिकायत पर उसे उठाकर लाया गया है, लेकिन अभी तक ना वह सही से अपना नाम पता बता रहा है और ना ही शांत बैठ रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!