मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का कोच अटेंडेंट निकला सौदागर

ब्यूरो रिपोर्ट मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में मौर्य एक्सप्रेस से भारी मात्रा में मादक पदार्थ कोकीन को बरामद किया गया है।इस ट्रेन का कोच अटेंडेंट ही कोकीन की तस्करी करते पकड़ा गया है। बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है।गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय रेल थाना की टीम ने यह कार्रवाई की है।दरअसल मुजफ्फरपुर के राजकीय रेल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस से कोकीन की खेप भेजी जा रही है। जिसके बाद रेल पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी शुरू की और इसी दौरान यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्त में आया तस्कर बिहार के भोजपुर जिले के तरारी का रहने वाला धनंजय कुमार है।रेल पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मौर्य एक्सप्रेस के ए वन कोच से करोड़ों की कोकीन के साथ साथ शराब मिलने के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।बता दें कि हाल ही में गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा दिल्ली और गुजरात पुलिस ने किया था। 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की गयी थी। जिसकी कीमत 5 हजार करोड़ रूपये बतायी जा रही थी। दिल्ली और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!