पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने शनिवार के दिन बाढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को शराब कारोबार और सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार में कैलाश पासवान, कपिल महतो, जितेंद्र पासवान, कुमार गौरव, चंदन कुमार और सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायिक हिरासत के तहत रविवार के दिन जेल भेजा गया।