बाढ़ के थानाध्यक्ष राजनंदन और पुलिस टीम पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने के दौरान गोलीबारी करने वाला बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी मनोज यादव उर्फ मांनो यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि 10 दिन पूर्व बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की खेप उतरने की गुप्त सूचना मिली थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसे ही सिकंदरपुर गांव के पास घेराबंदी की, शराब माफिया ट्रेन का जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया और शराब की खेप उतार कर ले जाने लगा। जैसे ही पुलिस शराब माफिया की तरफ जाने लगी, वैसे ही शराब माफिया ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि फायरिंग की घटना में किसी पुलिस को गोली नहीं लगी, लेकिन पुलिस ने शराब माफिया को खदेड़ने का काम किया। अंधेरा का फायदा उठाकर शराब माफिया भाग तो गए, लेकिन 50 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने बरामद कर ली। इस बाबत करीब 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस छापेमारी में अभी भी जुटी हुई है।