बाढ़। सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शराबी युवक भागाबिगहा का रहने वाला है। उसका नाम दीपू यादव बताया जाता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब पीकर सकसोहरा बाजार में कोई युवक हंगामा कर रहा है, जिसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची। मौके पर पहुँचकर पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।