बाढ़। सकसोहरा थाना के पुलिस ने सकसोहरा बाजार में शराब पीकर हंगामा करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। थानाध्यक्ष (सकसोहरा) ने बताया कि गुरुवार को मो० सनवर नामक एक युवक दारू के नशे में धुत होकर बीच बाजार में लोगों के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज कर रहा था, तभी सकसोहरा थाना की पुलिस ने उसे हंगामा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया तथा अब पुलिस उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई में लग गयी है। गिरफ्तार युवक सकसोहरा का ही निवासी बताया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!