बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना की पुलिस द्वारा शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि होली के मद्देनजर सकसोहरा थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।
गिरफ्तार महिला का नाम मानो देवी बताया जाता है, जिसे भागाबिगहा (अन्दौली) गांव से 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं भदौर थाना क्षेत्र के चकनैनीया टाल में भदौर थाना की पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब तथा एक बाइक मौके से बरामद की, जबकि शराब माफिया पुलिस के भनक लगते ही फरार हो गए। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।