बाढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 गुड़गुरियापर मोहल्ला स्थित सुमित्रा देवी नामक महिला ने अपने पुत्र वधू पूजा देवी के फरार हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में सास का कहना है कि बेलछी प्रखंड के एक प्राइवेट शिक्षक राहुल कुमार अक्सर बच्चों को पढ़ाने के लिए घर आया-जाया करता था। इसी दौरान प्रेम प्रसंग हो जाने के बाद पुत्र वधू पूजा देवी उसके साथ अपने दोनों बच्चों के साथ घर से फरार हो गई है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।