पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। दानापुर अनुमंडल अंतर्गत खगौल थाना के अपराधियों ने शादी समारोह में शामिल जीजा और साले की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक जमुई के गोल्डन और भागलपुर के रहने वाले सवेंद्र हैं।एक अपने भाई और दूसरा साला अमित कुमार के शादी में शामिल होने जमुई से खागौल स्थित रुद्रा बैंकवेट हाल आए थे। जहां शादी विवाह के दौरान मुन्ना यादव,विक्की यादव और सुभम की अपने दोस्तों के साथ कहा सुनी हो गई।उसके बाद यह लोग अपने दोस्तों के साथ आया और जयमाला के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा।उसी दौरान गोल्डन और सवेन्द्र को गोली लगी।जिससे उनकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष खगौल सुनील कुमार ने बताया की शादी मे आये दो लोगो को गोली मारी गई है।अस्पताल ले जाने के क्रम मे दोनो की मौत हो गई है।गोली मारने वाले की पहचान कर ली गई है।जिसके लिए छापेमारी जारी है।हत्या के पीछे शादी समारोह में आपसी विवाद सामने आ रहा है।घटनास्थल पर पाॅच खोखे भी पुलिस ने बरामद किया है। घटना क्रम की सारी तस्वीर बैंकवेट हाल मे लगे सी सी टीवी मे कैद हो गई।बहरहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जाँच में जुटी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!