पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी पवन कुमार चौधरी ने बाढ़ थाने में अपने पत्नी के गायब होने की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पवन का कहना है कि 2 अगस्त के दिन उसकी पत्नी बाढ़ के गर्ल्स हाई स्कूल बांध रोड पढ़ाई करने के लिए निकली थी लेकिन संध्या तक घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने खोजबीन की बाद में पता चला कि रौनक वर्मा, सुनीता देवी और राजेश मेहता मालसलामी पटना सिटी निवासी ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले भागा है. पवन की शादी 18 वर्षीय नेहा कुमारी से 21 मई 2010 को हुई थी. नेहा सदर बाजार इलाके के मच्छरहट्टा बाजार की रहने वाली हैं. केस के अनुसंधानकर्ता धनंजय कुमार ने बताया कि महिला की खोजबीन शुरू कर दी गई है. जल्द ही खोज निकाला जाएगा.