बाढ़ के प्राथमिक विद्यालय बेनूआवसार में सहायक शिक्षक वरुण कुमार की मनमानी देखने को मिली। हालात यह था कि उपरोक्त शिक्षक के द्वारा अक्सर बिना आवेदन के स्कूल से फरार रहने का काम किया जाता है और जब वह वापस लौटते हैं तो प्रधानाध्यापक के द्वारा लाल कलम से लिखें अटेंडेंस रजिस्टर को छेड़छाड़ करते हुए लगातार 1 सप्ताह तक का उपस्थिति दर्ज कर दिया जाता है।

अटेंडेंस रजिस्टर की प्रति

मजे की बात है कि हाल के दिनों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार ने उक्त विद्यालय का जायजा लिया। शिकायत किए जाने के बावजूद भी इस गंभीर समस्या पर बिना ध्यान दिए चलते बने। वहीं दूसरी तरफ एक नई शिक्षिका भी बिना सूचना के लगातार विद्यालय से गायब रहती है। प्रधानाध्यापक अमरदीप कुमार ने बताया कि बिहारी बिगहा पंचायत की एक महिला शिक्षिका ने अपना योगदान तो दिया है लेकिन लगातार वह विद्यालय से बिना सूचना फरार रहती हैं। विद्यालय आने के लिए जब उन्हें कहा जाता है तो वह बातें नहीं सुनती है, जिस पर विभाग भी कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। विद्यालय के आसपास के ग्रामीण इस तरह के व्यवहार का लगातार कड़ा विरोध कर रहे हैं, फिर भी विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक के कान पर जूँ नहीं रेंगती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!