पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के जगन्नाथन उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय तो खुला हुआ है, शिक्षक भी उपस्थित है, लेकिन एक भी छात्र किसी क्लास में उपस्थित नही हुआ है, जिसके कारण शिक्षक चुपचाप छात्रों के इंतजार में बैठे रहे और अपनी ड्यूटी निभाते रहे। सहायक शिक्षिका शोभा कुमारी ने बताया कि कल होलिका दहन था तथा होली फेस्टिवल है, जिसको लेकर छात्र उपस्थित नही है। वहीं जगन्नाथन हाई स्कूल के हेड क्लर्क ने कहा कि फेस्टिवल में तो छुट्टी होनी चाहिए थी।
वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार से यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार को ऐसे दिनों पर छुट्टियां दी जानी चाहिए थी? उन्होंने कहा कि यह सरकार की मर्जी है, हमलोग आदेश का पालन करते है। आपको बता दें कि इसके पहले भी शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय में रक्षा बंधन की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी, तब भी छात्र अनुपस्थित रहे थे और इस बार होली जैसे हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहार पर भी सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा फेस्टिवल की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। हालांकि इसका सामाजिक लोगों के द्वारा कई बार नाराजगी भी व्यक्त की गई है।