बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र के वेनुआ वसार में ओपेन माइंड स्कूल का फीता काटकर बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता राणा सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं। वे दीप की तरह जलकर समाज को रौशन करते हैं। राष्ट्र के नौनिहालों को सुसभ्य और सुसंस्कृत बनाकर सुनहरे भविष्य की आधारशिला रखते हैं। अध्यक्षता व मंच संचालन करते हुए साहित्यकार हेमंत कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उद्घाटित यह विद्यालय देहाती इलाकों में निश्चित रुप से नूतन इबारत लिखने का काम करेगा। विद्यालय के निदेशक गुड्डू सिंह के संयोजन में आयोजित इस समारोह में लगभग दो दर्जन शिक्षकों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश रंजन, गणेश जी, मो० नेमत उल्लाह, टार्जन सिंह चौहान, रितुराज चौहान , शिक्षक सुनील कुमार एवं मो० बरकत उल्लाह आदि ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन नीतीश कुमार ने किया।